अनेकार्थक शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


अनेकार्थक शब्द (Anekarthk) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(प्र. सं.81-107) सभी प्रश्नों में दिए गए शब्दों के अर्थ विकल्पों में दिए गए हैं। इनमें से कोई एक विकल्प गलत है। आपको गलत विकल्प अर्थात जो सम्बन्धित शब्द का अर्थ नहीं हैं, का चयन कर चिह्नित करना है।

(81) अंक
(A) दैनन्दिनी
(B) गोद
(C) भाग्य
(D) संख्या
उत्तर- (A)

(82) अक्षर
(A) दैनन्दिनी
(B) गोद
(C) भाग्य
(D) संख्या
उत्तर- (B)

(83) अज
(A) अजन्मा
(B) बकरा
(C) संन्यासी
(D) मेष राशि
उत्तर- (C)

(84) अपेक्षा
(A) निराशा
(B) आशा
(C) आवश्यकता
(D) इच्छा
उत्तर- (A)

(85) अमृत
(A) अमर
(B) अनमोल
(C) दूध
(D) जल
उत्तर- (B)

(86) अर्क
(A) सत्त्व
(B) सूर्य
(C) बुध
(D) ताँबा
उत्तर- (C)

(87) अर्थ
(A) कारण
(B) प्रयोजन
(C) धन
(D) अन्न
उत्तर- (D)

(88) आम
(A) सामान्य
(B) अप्रचलित
(C) व्यापक
(D) एक फल का नाम
उत्तर- (B)

(89) इतर
(A) अन्य
(B) चरस
(C) ऊँच
(D) नीच
उत्तर- (C)

(90) उत्तर
(A) बाद में
(B) श्रेष्ठ
(C) उत्तर दिशा
(D) प्रश्न
उत्तर- (D)

(91) कनक
(A) बिच्छू
(B) आटा
(C) धतूरा
(D) सोना
उत्तर- (A)

(92) कुशल
(A) क्षेम
(B) क्षमा
(C) चतुर
(D) योग्य
उत्तर- (B)

(93) खग
(A) वाण
(B) पक्षी
(C) मृग
(D) गन्धर्व
उत्तर- (C)

(94) खर
(A) दुष्ट
(B) तिनका
(C) गधा
(D) शृगाल
उत्तर- (D)

(95) गुरु
(A) उत्कोच
(B) छन्द में दीर्घ
(C) माता-पित
(D) शिक्षक
उत्तर- (A)

(96) गोपाल
(A) ग्वाला
(B) बटुक
(C) कृष्ण
(D) गाय पालने वाला
उत्तर-(B)

(97) गौतम
(A) महात्मा बुद्ध
(B) भारद्वाज
(C) द्रोणाचार्य का साला
(D) महावीर
उत्तर- (D)

(98) गौतमी
(A) वृद्धा स्त्री
(B) हल्दी
(C) गोरोचन
(D) गोदावरी नदी
उत्तर- (A)

(99) घुटनाी
(A) कष्ट सहना
(B) सहनशीलता
(C) पाँव का मध्य भाग
(D) साँस लेने में कठिनाई
उत्तर- (B)

(100) छन्द
(A) छल
(B) बहाना
(C) काव्य
(D) उपाय
उत्तर-(D)